डीपीएस काशी में बच्चों को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
वाराणसी (जनवार्ता) : गोकुलपुर स्थित डीपीएस काशी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) वैभव बांगर ने स्कूली बच्चों को साइबर अपराध से बचाव और महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में एडीसीपी ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने के उपाय सुझाए, जिसमें सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, पासवर्ड सुरक्षा और संदिग्ध लिंक से बचने जैसे विषय शामिल रहे। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि बच्चे अपने अधिकारों और कानूनी प्रावधानों को समझ सकें।
एडीसीपी ने सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को आपात स्थिति में सहायता के लिए जरूरी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने जोर देकर कहा, “जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है।”
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस आयोजन ने बच्चों में सुरक्षा और जागरूकता के प्रति एक नई समझ विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।