अवैध क्लिनिक पर चोलापुर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, क्लिनिक शील
चोलापुर (जनवार्ता):शासन के निर्देशों के अनुरूप अवैध और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध क्लिनिकों पर कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चोलापुर की टीम ने रविवार को एक औचक छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान ग्राम हाजीपुर, पोस्ट बेला, चोलापुर स्थित डॉक्टर जय सिंह यादव का क्लिनिक पाए जाने पर कार्रवाई की गई। इस क्लिनिक के खिलाफ आम लोगों की ओर से विगत कई महीनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। हालांकि, छापे के दौरान मौके पर कोई भी मरीज नहीं पाया गया।
शिकायतों की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल प्रभाव से उस क्लिनिक को बंद करवा दिया और उसे शील (सील) कर दिया। इस कार्रवाई से इलाके के निवासियों ने राहत की सांस ली है। विभाग ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

