बनारस में फिर बढ़ेगी ठंड, आज बूंदाबांदी के आसार
वाराणसी (जनवार्ता)। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर बनारस के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बुधवार को शहर में बादलों की आवाजाही बनी रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बूंदाबांदी के बाद अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे सुबह और रात के समय ठिठुरन वाली ठंड फिर से लोगों को परेशान कर सकती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पूर्वांचल तक पहुंच रहा है। इसके चलते दिन के तापमान में हल्की गिरावट और रात के तापमान में तेज कमी हो सकती है।
मौसम में इस बदलाव के चलते स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव की सलाह दी है। वहीं, किसान वर्ग को भी मौसम को देखते हुए जरूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है।


