दीनदयाल हॉस्पिटल कैंपस में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। कैंट थाना क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल परिसर में पुलिस चौकी प्रभारी जमुना प्रसाद तिवारी को एक अज्ञात व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था में मिला। मृतक ने लाल रंग का लोवर और हाफ टी-शर्ट पहन रखा था। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। चौकी प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम हेतु शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस भिजवा दिया है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस मृतक की पहचान के संबंध में जानकारी हो तो तत्काल अस्पताल चौकी प्रभारी जमुना प्रसाद तिवारी से संपर्क करें। उनका मोबाइल नंबर 7007536919 है।