प्रधानमंत्री और मॉरीशस पीएम के दौरे की तैयारियों का मुख्य सचिव संग डीजीपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

प्रधानमंत्री और मॉरीशस पीएम के दौरे की तैयारियों का मुख्य सचिव संग डीजीपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

वाराणसी (जनवार्ता): भारत के प्रधानमंत्री और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रभारी मुख्य सचिव/अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी राजीव कृष्ण ने मंगलवार को बाबतपुर एयरपोर्ट, होटल ताज और पुलिस लाइन हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

rajeshswari

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव और डीजीपी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन, एप्रन और रनवे टर्न पैड का अवलोकन किया। होटल ताज में द्विपक्षीय वार्ता स्थल की तैयारियों का जायजा लिया गया, जहां मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इसके बाद अधिकारियों ने रिजर्व पुलिस लाइन में डीजी शूट हाउस का उद्घाटन किया और हेलीपैड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी ने सभी प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   बरेका में दुकानों के किराये वृद्धि को लेकर फिर भड़का जनआक्रोश
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *