भाजपा महानगर वाराणसी का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न

भाजपा महानगर वाराणसी का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न

रविंद्र जायसवाल ने निराला की ‘राम की शक्ति पूजा’ का दिया प्रेरक संदर्भ

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। भारतीय जनता पार्टी महानगर वाराणसी के तत्वावधान में मंगलवार को गुलाब बाग कार्यालय परिसर में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने की।

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं, मिठाई खिलाकर आपसी स्नेह का आदान-प्रदान किया तथा संगठनात्मक एकता और पारिवारिक भाव को मजबूत करने का संकल्प लिया।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने महाकवि निराला की रचना ‘राम की शक्ति पूजा’ का प्रेरक संदर्भ देते हुए कहा कि यह कविता त्याग, साहस और राष्ट्रभावना की सशक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व इस प्रेरणा को जीवन में उतारने का अवसर है।

विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने रामायण और रामचरितमानस के प्रसंगों के माध्यम से कहा कि दीपावली केवल उत्सव नहीं, बल्कि धर्म, न्याय और मर्यादा की विजय का प्रतीक सांस्कृतिक संदेश है।

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और महापौर अशोक तिवारी ने दीपावली को सकारात्मकता, सद्भाव और सेवा भावना का पर्व बताते हुए संगठन की सक्रियता और एकजुटता पर बल दिया।

समारोह के अंत में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने सभी कार्यकर्ताओं व अतिथियों का आभार जताया और आगामी कार्यक्रमों में अधिक सहभागिता का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित:
रचना अग्रवाल, साधना वेदांती, मधुकर चित्रांश, सोमनाथ मौर्य, आत्मा विश्वेश्वर, चंद्रशेखर उपाध्याय, कुसुम पटेल, नवीन कपूर, अशोक पटेल, राहुल सिंह, जगदीश त्रिपाठी, जे.पी. सिंह, अनिल उपाध्याय, डॉ. अनुपम गुप्ता, प्रीति सिंह, जितेंद्र पटेल, अजय गुप्ता, बबलू सेठ, बृजेश चौरसिया, प्रमोद यादव (मुन्ना), मनोज सोनकर, विवेक पांडेय, राजीव सिंह, अरुण सिंह, मधुप सिंह, कुंवरकांत सिंह, राकेश जायसवाल, अवधेश राय, शैलेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   चोरी की बैटरियों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *