प्रभावी बजट प्रबंधन से डाक विभाग की सेवा में सुधार संभव: कर्नल विनोद
वाराणसी (जनवार्ता) : डाक विभाग के ‘बहस-ए-बनारस’ सभागार कक्ष, पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, वाराणसी परिक्षेत्र में *‘डाक विभाग बजट & बजटरी कंट्रोल’* विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में संगीत कुमार, महाप्रबंधक (वित्त), उत्तर प्रदेश परिमंडल, अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यशाला में वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डाक अधीक्षक और उनकी टीमें सक्रिय रूप से शामिल हुईं।


श्री संगीत कुमार ने अपने संबोधन में बजट और वित्तीय नियंत्रण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभावी बजट प्रबंधन से डाक विभाग की कार्यकुशलता और सेवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हो सकता है। उन्होंने बजट के कुशल नियंत्रण के लिए व्यावहारिक उपाय सुझाए और अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच वित्तीय अनुशासन पर चर्चा की, ताकि फंड का उपयोग योजनाबद्ध और पारदर्शी तरीके से हो।
पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने कार्यशाला में दिए गए सुझावों को व्यवहार में लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “आय और व्यय में संतुलन बनाकर ही जनता की सच्ची सेवा संभव है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू करने और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर कार्य करना होगा।”
कार्यशाला में वित्तीय अनुशासन और योजनाबद्ध फंड उपयोग पर गहन विचार-विमर्श हुआ, जिससे डाक विभाग की सेवाओं को और बेहतर बनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

