हरहुआ चौराहे पर फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़
प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
वाराणसी (जनवार्ता)। हरहुआ चौराहे पर चल रहे ‘निशात हॉस्पिटल एंड मेडिकेयर सेंटर’ नामक फर्जी अस्पताल का गुरुवार को प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया। यह अस्पताल बिना किसी पंजीकरण और लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित हो रहा था।
छापेमारी के दौरान अस्पताल में दो नवजात शिशु भर्ती मिले, जिनमें से एक लावारिस हालत में पाया गया। टीम ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सील कर दिया, वहीं पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी डीवीआर को कब्जे में ले लिया।
कार्रवाई में नायब तहसीलदार पिंडरा मनोज सिंह, हरहुआ चौकी प्रभारी अभिषेक राय, हरहुआ पीएचसी प्रभारी डॉ. संतोष सिंह, डॉ. अब्दुल जावेद समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बिना लाइसेंस और मानक सुविधाओं के अस्पताल चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की।