रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में इंटरलॉकिंग मार्गों का शिलान्यास
वाराणसी (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्वरित योजना के तहत रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को विभिन्न ग्राम सभाओं में इंटरलॉकिंग मार्गों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य और शुलटंकेश्वर मंडल अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह उपस्थित रहे।
हंसराज विश्वकर्मा ने बच्छाव में 21.94 लाख रुपये की लागत से 300 मीटर, छितौनी में 14.80 लाख रुपये की लागत से 210 मीटर और नुआव बाइपास से शुलटकेश्वर महादेव व मुड़ादेव को जाने वाली सड़क से लिंक रोड काशीपुर कुरहुआ में 11 लाख रुपये की लागत से 250 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्गों का शिलान्यास किया।
पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने टिकरी में 15.14 लाख रुपये की लागत से 170 मीटर, कंदवा में 23.44 लाख रुपये की लागत से 280 मीटर और देउरा में 21 लाख रुपये की लागत से 250 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्गों का शिलान्यास किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने रमना में 11.71 लाख रुपये की लागत से 115 मीटर और डाफी के अशोकपुरम में 10.30 लाख रुपये की लागत से 100 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में सुधीर उर्फ राजू वर्मा, जेई दीक्षा सिंह, अक्षय पटेल, अनूप श्रीवास्तव, लक्ष्मण शर्मा, सुभाष पटेल, सुरेंद्र प्रकाश अंगद, अनिल पाल, बचाऊ पटेल, महेंद्र पटेल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।