युवती ने गेस्ट हाउस में लगाई फांसी
स्थानीय लोगों की सूचना पर लंका पुलिस ने बचाई जान

वाराणसी (जनवार्ता) । लंका थाना क्षेत्र के रमना स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार दोपहर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में फंदे से उतारा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। गेस्ट हाउस के कमरे से असामान्य आवाज सुनकर आसपास के लोग सतर्क हुए और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। वहां युवती फंदे पर लटकी हुई थी। तत्काल सूचना मिलते ही लंका थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवती को फंदे से उतारकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सकों ने बताया कि समय पर इलाज शुरू होने से उसकी जान बच गई, लेकिन अभी वह खतरे से बाहर नहीं है। पुलिस युवती की पहचान करने में जुटी है और उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लंका थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि मानसिक तनाव या किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें, ताकि समय रहते जान बचाई जा सके।

