श्री पशुपतेश्वर महादेव मंदिर में भव्य भंडारा आज,महंत बाल योगी ने की सुरक्षा की मांग
वाराणसी (जनवार्ता) । सारनाथ क्षेत्र के सत्संग नगर कॉलोनी में स्थित 1300 वर्ष प्राचीन श्री पशुपतेश्वर महादेव मंदिर में आज, मंगलवार को शाम 4 बजे से रात तक एक भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
हालांकि, मंदिर के महंत बाल योगी महाराज ने इस आयोजन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की आशंका जताई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। महंत बाल योगी ने बताया कि पूर्व में उन पर जानलेवा हमला हो चुका है और इस आश्रम के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधियां अक्सर देखी जाती हैं।