एनडीआरएफ की अंतर-वाहिनी योग एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन
वाराणसी( जनवार्ता ) । राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के पश्चिम मध्य क्षेत्र की विभिन्न वाहिनियों के बीच आयोजित योग एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को 11वीं एनडीआरएफ वाहिनी के साहुपुरी परिसर में भव्य समापन हुआ। 30 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक चली इस प्रतियोगिता में 06वीं, 08वीं, 11वीं एवं 16वीं एनडीआरएफ वाहिनियों की टीमों ने भाग लिया।


प्रतिभागियों ने खेल कौशल, अनुशासन, टीम भावना और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। योग प्रतियोगिता में मेजबान 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर खिताब अपने नाम किया। वहीं, वॉलीबॉल के रोमांचक फाइनल में 16वीं वाहिनी, एनडीआरएफ नई दिल्ली ने विजय प्राप्त की।

समापन समारोह में कार्यवाहक कमांडेंट श्री संतोष कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) ने सभी टीमों को बधाई दी और विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल, प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को प्रेरित करने के साथ-साथ आपसी सहयोग, अनुशासन और सौहार्द की भावना को मजबूत करते हैं। यह खेलोत्सव एनडीआरएफ के जज्बे और एकता का प्रतीक है।”
इस प्रतियोगिता ने बल के जवानों में खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की तैयारियों में भी नई ऊर्जा का संचार किया।

