बेनीपुर में आयोजित हुआ विशाल जोड़ी गदा दंगल, जोखू पहलवान व संजय पटेल ने जीता प्रथम स्थान
मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) | क्षेत्र के बेनीपुर गांव स्थित ज्ञानपुर नहर के किनारे रविवार अपराह्न आयोजित विशाल जोड़ी गदा दंगल प्रतियोगिता में मिर्जापुर, चंदौली, बनारस सहित विभिन्न जनपदों के अखाड़ों के पहलवानों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के गदा वर्ग में सबलपुर अखाड़े के 65 वर्षीय जोखू पहलवान ने 55 किलो वजनी गदा को एक हाथ से 20 बार फेरकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, उसी अखाड़े के सुरेंद्र पहलवान ने उसी गदा को दोनों हाथों से 35 बार फेरकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान बेनीपुर अखाड़े के पंडित मोहित पहलवान ने 20 बार गदा फेरकर हासिल किया।
जोड़ी प्रतियोगिता में नागेपुर अखाड़े के संजय पटेल ने 30 किलो की जोड़ी को दोनों हाथों से 11 बार फेरकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बनारस के फिदा हुसैन अखाड़े के हाफिक ने 6 बार फेरकर दूसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि गदा प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि शालिनी यादव ने विजेता पहलवानों को माला पहनाकर मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान उमेश पटेल, पहलवान विनय यादव, बसंत लाल यादव, बुद्ध पहलवान, मुरारी यादव, प्रदीप पाल, शमशेर राजभर, जयराम यादव, फौदार भगत, संजय राजभर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।