हैंडबॉल (महिला) में काशी विद्यापीठ ने ख़िताब किया अपने नाम
जीवनदीप में अंतर महाविद्यालय (पुरुष-महिला) हैंडबॉल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन
वाराणसी। बड़ालालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के खेलकूद मैदान में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय (पुरुष-महिला) हैंडबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन हुआ। निर्णायक मुकाबले में शुक्रवार को काशी विद्यापीठ ने महादेव पीजी कॉलेज के महिला वर्ग की टीम को 07-04 से हराकर जीत दर्ज की।


वहीं शनिवार को खेला जा रहा पुरुष वर्ग का निर्णायक मुकाबला रविवार को होगा। इस अवसर पर जीवनदीप शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार सिंह ने महिला वर्ग की विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि महिला वर्ग में कुल चार और पुरुष वर्ग में कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सिंह, जीवनदीप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इन्द्रेश चंद्र सिंह, रजिस्ट्रार नन्दलाल यादव, आयोजक सचिव उप प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह, एनएसएस प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, काशी विद्यापीठ खेलकूद विभाग की खेल प्रशिक्षक कुमारी बिना, खेल प्रशिक्षक डॉ. राजेश कुमार यादव व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शिक्षक व कर्मचारी आदि मैदान में मौजूद रहे।

