वरुणा जोन में कई उपनिरीक्षक हुए इधर से उधर

वरुणा जोन में कई उपनिरीक्षक हुए इधर से उधर

वाराणसी (जनवार्ता) । पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने सोमवार की रात कई उपनिरीक्षकों का तबादला तत्काल प्रभाव से किया  है। यह तबादला रिक्तियों के सापेक्ष और समायोजन के आधार पर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिया किया गया है।

तबादले के क्रम में उप निरीक्षक (उ०नि०) राहुल सिंह को चौकी प्रभारी लहरतारा से थाना मण्डुवाडीह, उ०नि० अमरजीत कुमार को थाना मण्डुवाडीह से थाना सारनाथ, उ०नि० विशाल सिंह को चौकी प्रभारी तरना से चौकी प्रभारी अखरी (थाना रोहनिया), उ०नि० विकास कुमार को थाना शिवपुर से चौकी प्रभारी तरना (थाना शिवपुर), उ०नि० विपिन कुमार पाण्डेय को चौकी प्रभारी अखरी (थाना रोहनिया) से चौकी प्रभारी गोसाईपुर (थाना चोलापुर), उ०नि० चन्द्रभूषण को जोन वरुणा से थाना शिवपुर, उ०नि० देवेन्द्र कुमार दूबे को थाना लालपुर से चौकी प्रभारी मडौली (थाना मण्डुवाडीह), उ०नि० राहुल कुमार सिंह को चौकी प्रभारी महौली से थाना मण्डुवाडीह, उ०नि० मीनू सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा (थाना पाण्डेयपुर) से चौकी प्रभारी आशापुर (थाना चोलापुर), और उ०नि० अनिल कुमार सिंह को थाना चोलापुर से चौकी प्रभारी आशापुर (थाना सारनाथ) स्थानांतरित किया गया है।

इसे भी पढ़े   पुलिस को मिले 25 सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर,समय रहते पर्यटकों को मिलेगी सुरक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *