काशी में माता विशालाक्षी का कुम्भाभिषेक दिसंबर में

काशी में माता विशालाक्षी का कुम्भाभिषेक दिसंबर में

11 सितंबर से शुरू होगी तैयारियां

वाराणसी  (जनवार्ता)। काशी में महादेव की शक्ति रूप माता विशालाक्षी के मंदिर में हर 12 वर्ष पर होने वाला कुम्भाभिषेक इस बार दिसंबर माह में आयोजित होगा। इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां 11 सितंबर से शुरू हो जाएंगी, जब तमिलनाडु के चार वैदिक विद्वान विग्रह के स्थान परिवर्तन का अनुष्ठान संपन्न करेंगे। इस दौरान मंदिर को नया रूप देने का कार्य भी शुरू होगा, जिसमें रंग-रोगन, मरम्मत, कमरों का जीर्णोद्धार और वॉशरूम निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। यह प्रक्रिया लगभग तीन महीने तक चलेगी।

मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी ने बताया कि कुम्भाभिषेक का आयोजन तमिलनाडु की नाटुकोट्टई नगर क्षेत्रम सोसायटी द्वारा किया जाता है, जो मंदिर के रखरखाव और देखरेख की जिम्मेदारी भी निभाती है। इस बार आयोजन में दक्षिण भारत से करीब एक लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। शनिवार को गोदौलिया स्थित सोसायटी के कार्यालय में आयोजित बैठक में सोसायटी के अध्यक्ष लेना नारायण ने महंतों को कार्यक्रम की जानकारी दी और सहयोग मांगा। महंतों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में महंत सुरेश तिवारी, राजनाथ तिवारी, नितिन तिवारी और चिराग दुबे उपस्थित रहे।

यह कुम्भाभिषेक काशी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और अधिक उजागर करेगा, जिसमें देश भर से श्रद्धालु शामिल होंगे।

इसे भी पढ़े   "चलो वर्जनाओ को तोड़े और बोले"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *