मिर्जामुराद पुलिस ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को दबोचा
वाराणसी (जनवार्ता) : मिर्जामुराद पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर विशाल कुमार बिंद (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना के आधार पर मेहंदीगंज अंडरपास के पास घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा। विशाल, ग्राम गौर, थाना मिर्जामुराद का निवासी है और चोरी का अभ्यस्त अपराधी बताया जा रहा है।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि विशाल एक संगठित आपराधिक गिरोह का हिस्सा है, जो वाराणसी जिले में चोरी, जालसाजी और अन्य अपराधों में सक्रिय है। उसके खिलाफ मिर्जामुराद और जंसा थानों में गैंगस्टर एक्ट समेत सात से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, आपराधिक साजिश, धमकी और जालसाजी जैसे मामले शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
*