नगर आयुक्त की सख्ती! जल निगम इंजीनियर पर गिरी गाज
वाराणसी (जनवार्ता)।नगर निगम वाराणसी में आज नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने जलकल और जल निगम अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जमकर फटकार लगाई। बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने घाट और कोनिया पम्पिंग स्टेशन की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि सीवर ओवरफ्लो की समस्या न पैदा हो।

जल निगम (ग्रामीण) के अभियंता पी.के. गुप्ता पर नगर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई। कारण—सरैया पम्पिंग स्टेशन के चार पम्प लंबे समय से खराब और कोनिया स्टेशन का गेट महीनों से बंद पड़ा था, जिससे वरूणा नदी का पानी बैक होकर ओवरफ्लो की समस्या खड़ी कर रहा था। आयुक्त ने एक सप्ताह में सब ठीक करने का सख्त अल्टीमेटम दिया।
महाप्रबंधक जलकल को आदेश मिला कि जल निगम ग्रामीण के साथ समन्वय बनाकर सभी कार्य तुरंत पूरे किए जाएं। रॉ-वॉटर, क्लियर वॉटर और रियल-वॉटर पम्पों को भी सुचारू करने के निर्देश दिए गए। आगामी देव दीपावली को देखते हुए घाटों और आसपास विशेष सीवर सफाई की तैयारी का भी आदेश दिया गया।
आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों के प्रति विनम्र रहें, फोन पर हमेशा सुलभ रहें, और सभी शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक रिपोर्ट दें। अब दोनों विभागों के बीच तेज संपर्क के लिए विशेष व्हाट्सएप ग्रुप भी बनेगा।
#वाराणसी #नगरनिगम #हिमांशुनागपाल #जलनिगम #देवदीपावली #सीवरसमस्या #जनवार्ता

