श्रावण के द्वितीय सोमवार की तैयारी को लेकर पुलिस ने चलाया अतिक्रमण अभियान
वाराणसी (जनवार्ता) । अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीना के नेतृत्व में रविवार को श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं, कांवड़ियों और दर्शनार्थियों के सुगम व सुरक्षित दर्शन तथा यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन मलदहिया, साजन तिराहा, रथयात्रा चौराहा, गुरूबाग, लक्सा, रमापुरा, गोदौलिया, दशाश्वमेध, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर 04, काशी विश्वनाथ तीर्थक्षेत्र परिसर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और गोदौलिया चौराहा के आसपास सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले ठेलों, ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की गई।अपर पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस बल को उनके ड्यूटी स्थल पर ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि श्रावण मास का यह महत्वपूर्ण दिन सकुशल संपन्न हो सके।
अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात/सुरक्षा एवं अभिसूचना अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा, सर्किल यातायात निरीक्षक और संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि दर्शन और यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।