गोमती जोन : साइबर फ्रॉड के खिलाफ पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
वराणसी (जनवार्ता) : गोमती जोन पुलिस ने बुधवार को विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया। जोन के विभिन्न थानों की साइबर टीमें शैक्षिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचीं और लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय बताए।
थाना बड़ागांव की टीम ने सीएट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, थाना मिर्जामुराद ने शिवचरन इंटर कॉलेज, थाना कपसेठी ने कालिका धाम इंटर कॉलेज सहित अन्य स्कूलों, थाना राजातालाब ने टड़िया हनुमान मंदिर, थाना सिंधोरा ने सेंट जोसेफ स्कूल, थाना फूलपुर ने शिवकुमारी बालिका इंटर कॉलेज, और थाना जंसा ने इंडियन पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
पुलिस ने छात्रों, शिक्षकों और आमजन को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इनमें ओटीपी और बैंक जानकारी साझा न करना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना, और सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचना शामिल है। साइबर फ्रॉड की स्थिति में तत्काल राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करने या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और छात्रों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की।