प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र

भाजपा नेताओं से बैठक और वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। भभुआ (बिहार) में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद वे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उनका भव्य स्वागत किया। काशी नगरी में जगह-जगह उत्साह का माहौल नजर आया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा और नारों से उनका अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री मोदी लगभग 16 घंटे काशी में प्रवास करेंगे और बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर स्थित अतिथिगृह में रात्रि विश्राम करेंगे। एयरपोर्ट से सीधे बरेका अतिथिगृह पहुंचने के बाद थोड़े विश्राम के पश्चात शाम 6 से 7 बजे तक वे भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और प्रमुख हस्तियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में बिहार चुनावों की रणनीति के साथ-साथ वाराणसी के विकास कार्यों पर भी चर्चा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री रात्रिभोज के अवसर पर रोप-वे परियोजना और अन्य निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं का निरीक्षण कर सकते हैं।

शनिवार को वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन
शनिवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहेंगे। ये ट्रेनें वाराणसी-खजुराहो, फिरोजपुर-दिल्ली, लखनऊ-सहारनपुर और एक अन्य महत्वपूर्ण रूट पर चलेंगी, जो यात्रा समय को कम करने के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगी। उदाहरण के लिए, वाराणसी-खजुराहो ट्रेन प्रयागराज, चित्रकूट जैसे तीर्थस्थलों को जोड़ेगी, जबकि लखनऊ-सहारनपुर ट्रेन 7 घंटे 45 मिनट में सफर पूरा कर सामान्य समय से 1 घंटा की बचत करेगी।

इसे भी पढ़े   एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामिया

3200 प्रबुद्धजनों से संवाद
ट्रेन उद्घाटन के बाद स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लगभग 3200 प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। इनमें धर्मगुरु, शिक्षाविद, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, विशेषज्ञ और 150 स्कूली बच्चे शामिल होंगे। यह संवाद काशी के सांस्कृतिक और विकासात्मक आयामों पर केंद्रित रहेगा। कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधानमंत्री 8 नवंबर सुबह 9:20 बजे वाराणसी से दरभंगा (बिहार) के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वे चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाएंगे।

प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल रेल नेटवर्क के विस्तार का प्रतीक है, बल्कि काशी के समग्र विकास को नई गति प्रदान करने वाला भी सिद्ध होगा। भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है, जो इस दौरे को ‘विकास यात्रा’ का हिस्सा मान रहे हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *