तहसील परिसर में आग लगाकर जान देने वाले वशिष्ठ नारायण गौड़ के परिजनों को सपा ने दिया एक लाख रुपये का सहयोग…

तहसील परिसर में आग लगाकर जान देने वाले वशिष्ठ नारायण गौड़ के परिजनों को सपा ने दिया एक लाख रुपये का सहयोग…

मिर्जामुराद (जनवार्ता) । क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी वशिष्ठ नारायण गौड़ (68) द्वारा वीते 22 अगस्त को तहसील राजातालाब परिसर में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लेने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को मृतक के घर पहुंचा।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मृतक की पत्नी गीता देवी को पार्टी की ओर से एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस दौरान गीता देवी ने पूर्व में हुई घटना की आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि जल निगम विभाग के कार्य के दौरान ठेकेदार ने उनके पति वशिष्ठ नारायण की पिटाई की थी। ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने बचाव नहीं किया। बाद में प्रशासन ने भी उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया, जिससे वशिष्ठ नारायण मानसिक रूप से टूट गए।
सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गौड़ ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। और मृतक के परिवार को कृषि पट्टा, सरकारी आवास सहित सभी सरकारी लाभ दिलाए जाएंगे।
इस अवसर पर स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा, सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल, पूर्व राज्य मंत्री लल्लन राय, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, कन्हैया लाल राजभर, अमरनाथ यादव, राम सिंह यादव, अधिवक्ता राहुल सिंह, विधानसभा अध्यक्ष पखंडी बिंद सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   काशी ने लहराया परचम: बनारसी लंगड़ा आम और पान को मिला GI टैग, आदमचीनी चावल और रामनगर का भंटा भी हुआ शामिल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *