रीजनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ स्कूल शिवपुर का जलवा

रीजनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ स्कूल शिवपुर का जलवा

अमन और अब्बास को तिहरी सफलता

वाराणसी (जनवार्ता)। सेंट जोसेफ स्कूल नोएडा में आयोजित तीन दिवसीय सीआईएससीई रीजनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुआ। जिसमें सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल शिवपुर के 10 एथलीटों ने वाराणसी जोन टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 7 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रान्ज मेडल प्राप्त किया और ओवरआल चौंपियनशिप में सर्वाधिक मेडल देने वाला विद्यालय बना।
शिवपुर की तरफ से भाग लेते हुए अमन ने लम्बी कूद और त्रिकूद में स्वर्ण पदक, 4×100 मीटर में ब्रान्ज मेडल, अब्बास ने 800 मीटर और 1500 मीटर और 4×400 मीटर में स्वर्ण पदक 4×100 मीटर रिले में ब्रान्ज मेडल, हर्ष पटेल 800, 1500 व 3000 मीटर में रजत पदक, प्रांजल और शाश्वत को अपने अपने ग्रुप के हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक, नोएल को 4×400 और 4×100 मीटर रिले में ब्रान्ज मेडल, प्रांजल सिंह 600 मीटर में रजत हासिल हुआ।
स्कूल प्रशासन ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

इसे भी पढ़े   एमएलसी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किया राहत सामग्री वितरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *