स्वच्छ भारत मिशन: गाँव में बदहाल आरआरसी केंद्र, जिम्मेदार अधिकारी मौन
चौबेपुर (जनवर्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत पिपरी गाँव में बना आरआरसी केंद्र आज बदहाली की मार झेल रहा है। लाखों रुपये की लागत से बने इस केंद्र का टीन शेड उड़ गया है और पूरा ढाँचा खंडहर में तब्दील हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह योजना धरातल पर विफल साबित हो रही है।


स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जहाँ एक ओर सरकार इस मिशन को बड़ी सफलता बता रही है, वहीं लखनपुर गाँव की स्थिति इससे एकदम विपरीत है।
इस मामले में प्रभारी एडीओ पंचायत चोलापुर आनंद सील अंबेडकर ने मौके का निरीक्षण करने और विभागीय कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या अधिकारी अपने वादे को पूरा करेंगे या यह योजना गाँव में खंडहर बनकर रह जाएगी।

