दुकान में चोरी कर सबूत मिटाने के लिए लगाई आग
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 34 हजार रुपये बरामद
वाराणसी (जनवार्ता) । चौक थाना क्षेत्र में दुकान में घुसकर चोरी और फिर आगजनी करने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी राधे यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी जितेंद्र यादव फरार है। आरोपी के पास से चोरी के 34 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार, घटना 23 दिसंबर की रात की है। दुकान मालिक पुरुषोत्तम दास अग्रवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रुपये की नकदी चुरा ली और सबूत मिटाने के लिए दुकान में आग लगा दी। इस पर चौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई। शनिवार की सुबह चंदौली जिले के ग्राम सतपोखरी से राधे यादव (पुत्र भोला नाथ यादव) को धर दबोचा गया।
पूछताछ में राधे ने कबूल लिया कि उसने अपने फुफेरे भाई जितेंद्र यादव (निवासी कटहर गंज, चोलापुर, वाराणसी) के साथ मिलकर 23 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने ताला तोड़कर नकदी चुराई और चोरी का पता न चले, इसलिए दुकान में आग लगा दी। चोरी के रुपये दोनों ने आपस में बांट लिए थे। राधे ने पुलिस को अपने हिस्से के रुपये घर से बरामद कराए।
पुलिस ने जितेंद्र यादव के ठिकाने पर छापा मारा, लेकिन वह फरार मिला। उसके खिलाफ वांछित की कार्रवाई की जा रही है।
चौक पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस ने आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

