देह व्यापार के दो बड़े अड्डों का पर्दाफाश,
पकड़ी गई 9महिलाएँ और 4 पुरुष ग्राहक

वाराणसी (जनवार्ता) । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर डीसीपी क्राइम सरवनन टी. के नेतृत्व में गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी-2) ने सोमवार देर रात सिगरा थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया।
पहली छापेमारी स्मार्ट बाजार के पास ए.बी. मैरिज लॉन के सामने स्थित “मेलोडी स्पा” में की गई, जहाँ मौके से 4 महिलाएँ और 4 पुरुष ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। पुलिस ने यहाँ से 23,100 रुपये नकद तथा इस्तेमाल किए व बिना इस्तेमाल किए कंडोम बरामद किए।
दूसरी छापेमारी त्रिनेत्र भवन के पास कन्हैया लाल सर्राफ वाली बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 112 में की गई, जहाँ 5 महिलाएँ देह व्यापार में संलिप्त पाई गईं। यहाँ से भी यूज्ड व अनयूज्ड कंडोम बरामद हुए।
दोनों स्थानों को तत्काल प्रभाव से सील करने के आदेश दे दिए गए हैं। स्पा और फ्लैट के मालिकों व संचालकों के खिलाफ सिगरा थाने में आईपीसी की सुसंगत धाराओं एवं इम्मोरल ट्रैफिक (प्रिवेंशन) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्य जब्त कर लिए हैं ।

