चोरी की बैटरियों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता): सारनाथ थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन बैटरियां, 2400 रुपये नकद, एक ऑटो और चोरी करने के औजार बरामद हुए है। दोनों आरोपी वाहनों से बैटरी चुराकर सस्ते दामों में बेचने का धंधा करते थे।

पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में थाना सारनाथ की टीम ने गुरुवार सुबह बसंता कॉलेज के पास वरुणा पुल की ओर कच्चा बाबा सच्चा बाबा मंदिर के निकट से सुनील गुप्ता (23) पुत्र त्रिलोकी शाह, निवासी सारंगतलाब कुंती विहार कॉलोनी और भरत हरिजन (21) पुत्र दरोगा, निवासी सारंग चौराहा हरिओम नगर कॉलोनी को दबोचा।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने मंगलवार रात बलुआ रोड लेढ़ुपुर आशापुर में खड़ी मैजिक गाड़ियों से तीन बैटरियां चुराई थीं। दिन में मौका न मिलने से इन्हें बेच नहीं पाए। वे रात में ऑटो (यूपी 65 जीटी 6794) से निकलते थे और प्लास, रिंच व पेचकस की मदद से बैटरियां खोलकर चुरा लेते थे। चुराई बैटरियां अनजान लोगों को आधे-पौने दामों में बेच देते थे।
आरोपियों ने बताया कि करीब तीन माह पहले ग्राम बेनीपुर में बाउंड्रीवॉल के अंदर खड़े चार ट्रैक्टरों की बैटरियां चुराई थीं, जिन्हें बेचकर 11,000 रुपये हासिल किए और बराबर बांट लिए। गिरफ्तारी के समय मिले 2400 रुपये इन्हीं में से बचे थे। वे फिर बैटरी चोरी के लिए निकले थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है ।
ये दोनों मुकदमा संख्या 0549/2025 धारा 303(2) बीएनएस और 0416/2025 धारा 305(a) व 317(2) बीएनएस के तहत वांछित थे। इनका पुराना आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें मुकदमा संख्या 0168/2019 धारा 411, 414 भादवि शामिल है।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष शिवानंद सिसौदिया, उपनिरीक्षक अनुज कुमार शुक्ला, मीनू सिंह, मुकेश पाल, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव और कांस्टेबल अर्जुन, सुरेंद्र यादव, पप्पू कुमार शाह, जयबिंद कुमार शामिल रहे।

