क्या आज भी बारिश बिगाड़ेगी खेल कैसा है मौसम का हाल,जानिए सबकुछ
नई दिल्ली। बारिश के कारण आईपीएल 2023 का फाइनल मैच निर्धारित समय पर नहीं हो पाया। अब मैच रिजर्व डे पर होगा यानी चेन्नई और गुजरात टाइटंस के बीच का फाइनल मुकाबला आज यानी 29 मई 2023 को खेला जाएगा। लेकिन इन सब के बीच सारे क्रिकेट फैंस के बीच एक चिंता की बात ये है कि क्या रिजर्व डे के दिन भी बारिश होगी या नहीं। आइए जानते हैं कि क्या आज भी बारिश बिगाड़ेगी बिगाड़ सकती है फाइनल का सारा मजा?
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच है। तय शेड्यूल के अनुसार यह मुकाबला 28 मई को शाम साढ़े सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि,बारिश की वजह से इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। ऐसे में आईपीएल 2023 के चैंपियन का फैसला रिजर्व डे पर होगा। 29 मई इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे है। हालांकि, इस दिन भी बारिश की संभावना है। अहमदाबाद में शाम चार बजे से छह बजे के बीच बारिश हो सकती है। बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो गुजरात की टीम चैंपियन बनेगी। आइए जानते हैं कि 29 मई (सोमवार) को गुजरात के अहमदाबाद में मौसम कैसा रहेगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार,29 मई के दिन भी बारिश की संभावना है। यहां पर सुबह से कोई बारिश नहीं होगी, लेकिन शाम चार बजे से छह बजे की बीच बारिश की संभावना बेहद ज्यादा है। इस दिन बारिश की संभावना 40% है और शाम चार से छह के बीच बारिश होने की संभावना 50 % के करीब है। हालांकि,इसके बाद बारिश की संभावना नहीं है और बारिश रुकने पर मैच हो सकता है।
रविवार, 28 मई के दिन भी शाम 6 बजे के बाद अहमदाबाद में बारिश की कोई गुंजाइश नहीं थी,लेकिन बारिश ने अपना रंग बदला और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बदरा जमकर बरसे। अंत में अंपायरों को दिन का खेल रद्द करना पड़ा। सोमवार के दिन भी भारी बारिश होने पर मौसम साफ होने के बाद भी मैदान सूखने में समय लगेगा। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि रिजर्व डे पर फैंस को खेल देखने का मौका मिलेगा।