अग्निवीर बनकर महिलाएं करेंगी देश की रक्षा, 1 नवंबर से मिलेगा मौका

अग्निवीर बनकर महिलाएं करेंगी देश की रक्षा, 1 नवंबर से मिलेगा मौका
ख़बर को शेयर करे

बेंगलुरू, भारतीय नौसेना में अग्निवीर बनने के लिए महिलाओं को एक शानदार मौका मिला है। अब महिलाएं भी सेना में अपना दमखम दिखा सकेंगी। अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए महिला अभ्यर्थियों की भर्ती अग्निवीर रैली के जरिए की जाएगी। इस रैली का आयोजन यहां 1 से 3 नवंबर के बीच किया जाएगा।

भर्ती रैली के ज‍रिए होगी बहाली

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, भर्ती की इस प्रक्रिया का आयोजन भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) बेंगलुरु द्वारा रिक्रूटमेंट जोन के बेंगलुरु मुख्‍यालय के तत्वावधान में मानेकशॉ परेड मैदान में किया जाएगा। इस दौरान कर्नाटक, केरल और केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप और माहे की महिला उम्मीदवारों की बहाली की जाएगी।

मालूम हो कि रैली में भारतीय सेना के सैन्‍य पुलिस कोर के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी में महिलाओं का पंजीकरण किया जाएगा।

ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन इस तारीख से होगी

बयान में कहा गया, मुख्यालय भर्ती क्षेत्र द्वारा प्रकाशित अधिसूचना में सेना की इस कैटेगरी में नामांकन दाखिल करने के लिए आयु, शिक्षा योग्यता और अन्य सभी मानदंडों का विवरण दिया गया है। गौरतलब है कि ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 10 से 7 सितंबर के बीच किया जा सकेगा।

अप्‍लाई के लिए वेबसाइट

इसके लिए उम्‍मीदवारों को www.Joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट पर जाकर अप्‍लाई करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड उनके ईमेल के जरिए 12 से 31 अक्‍टूबर के बीच भेज दिए जाएंगे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा; तीन घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *