वन नाइट स्टैंड के तर्ज पर अब एक दिन की शादी कर रहे लोग! वजह ऐसी कि विश्वास करना मुश्किल

वन नाइट स्टैंड के तर्ज पर अब एक दिन की शादी कर रहे लोग! वजह ऐसी कि विश्वास करना मुश्किल
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। चीन में अब एक नया ट्रेंड चल रहा है। यहां के पुरुष एक दिन की शादी कर रहे हैं। इसके लिए दुल्हन को पैसे दिए जाते हैं ताकि वो पूरे रीति-रिवाजों के साथ पुरुष से शादी करे।

यह शादी दिखने में एकदम असली शादी की तरह होती है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों को बुलाया भी जाता है। सभी रीति-रिवाज और रश्में भी फॉलो किए जाते हैं, लेकिन इस शादी की वैलिडिटी केवल एक दिन की होती है।

चीन के कई इलाकों में एक दिन की शादी कर रहे पुरुष
इससे पारिवारिक कब्रगाह में दफनाने की अनुमति दे दी जाती है
ऐसी शादियों के लिए दुल्हन को पैसे दिए जाते हैं
शादी के पीछे कई इलाकों की मान्यता
इसके लिए कई प्रोफेशनल दुल्हन भी होती है

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चीन के लोग ऐसी शादियां अपनी एक मान्यता की वजह से करते हैं। इससे उस पुरुष को वो मिल जाता है,जो वो अपनी मौत के बाद पाना चाहते हैं। चीन के कुछ इलाकों में ऐसी मान्यता है कि जो पुरुष शादीशुदा नहीं होते हैं, उन्हें गुआंग्गुन कहा जाता है और उन्हें पारिवारिक कब्रगाह में दफनाया नहीं जा सकता। वहीं, जिन पुरुषों की शादी हो जाती है, उन्हें पारिवारिक कब्रगाह में दफनाने की अनुमति दे दी जाती है। परिवार के सदस्य उन लोगों की इज्जत भी करते हैं और उनकी देखभाल भी।

शादी करने की फीस लेती है दुल्हन
ऐसी शादियों के लिए दुल्हन को पैसे दिए जाते हैं। इसके लिए कई प्रोफेशनल दुल्हन भी होती है। बताया जा रहा है कि वु नाम की महिला ऐसी शादियों के लिए 41 हजार रुपये लेती है, जिसमें 11 हजार उसकी फीस होती है। जो पुरुष शादी कर लेता है, वो सबसे पहले अपने पारिवारिक कब्र पर जाता है और अपने पूर्वजों को एहसास दिलाता है कि उसकी शादी हो चुकी है।

इसे भी पढ़े   नीता अंबानी के 50वें बर्थडे का खर्चा सुन उड़ जाएंगे आपको होश,जानें क्या कुछ था खास

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *