3 रुपये का शेयर 300 पार,अभी भी तेजी बरकरार,निवेशक बने करोड़पति!

3 रुपये का शेयर 300 पार,अभी भी तेजी बरकरार,निवेशक बने करोड़पति!

नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि उसके पोर्टफोलियो में एक ऐसा शेयर जरूर हो,जो मल्टीबैगर रिटर्न दे जाए। हालांकि मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान करना कोई आसान काम नहीं है। मल्टीबैगर स्टॉक जब चलते हैं तो एक साथ धमाकेदार रिटर्न देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं,जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न कमाकर दिया है और अब भी इस शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है।

rajeshswari

आज शेयर की कहानी सीरीज में हम जिस कंपनी के स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम Jay Bharat Maruti है। इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। एक वक्त था जब इस कंपनी के शेयर की कीमत 3 रुपये से भी कम की थी लेकिन अब इस कंपनी के शेयर के दाम 300 रुपये के भी पार पहुंच चुकी है।

शेयर में तेजी
23 नवंबर 2000 को इस शेयर के दाम 2.14 रुपये थे। इसके बाद इस शेयर के दाम में धीरे-धीरे तेजी देखने को मिली। वहीं साल 2017 में शेयर ने पहली बार 300 रुपये का भाव पार किया। वहीं इसके बाद शेयर में गिरावट आई और साल 2020 में शेयर के दाम 60 रुपय से भी नीचे चले गए। हालांकि अब शेयर में तेजी देखने को मिल रही।

300 रुपये के पार
अब एक बार फिर से शेयर की कीमत 300 रुपये के पार पहुंच चुकी है। चार अगस्त 2023 को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग भाव 324.90 रुपये था। वहीं इसका 52वीक हाई प्राइज 343.90 रुपये है और इसका 52वीक लो प्राइज 128.05 रुपये है। ऐसे में अगर किसी ने साल 2000 में इस शेयर को 3 रुपये में खरीद कर 3 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया होता तो निवेशक को एक लाख शेयर मिलते। वहीं 324 रुपये के भाव में अब उन एक लाख शेयरों की कीमत 3.24 करोड़ रुपये हो चुकी होती।

इसे भी पढ़े   संगठन सरकार से बड़ा है!', ट्वीट पर स्वतंत्र देव ने कहा केशव का कहना बिल्कुल ठीक है
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *