दिल्ली में सबसे बड़ी चोरी,रकम जानकर उड़ जाएंगे होश;ज्वेलरी शोरूम की दीवार काटी,फिर…

दिल्ली में सबसे बड़ी चोरी,रकम जानकर उड़ जाएंगे होश;ज्वेलरी शोरूम की दीवार काटी,फिर…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दिल्ली में बदमाशों एक ज्वेलरी शो रूम को निशाना बनाकर अब तक की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने 20 से 25 करोड़ रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी घटना भोगल इलाके की है। जहां बदमाशों ने देर रात ज्वेलरी शो रूम की दीवार को काटकर पूरा स्ट्रांग रूम लूट लिया। पुलिस को शक है कि बदमाशों ने चोरी को रविवार को अंजाम दिया।

स्ट्रॉन्ग रूम में कैसे घुसे चोर?
दिल्ली सबसे बड़ी चोरी को कैसे दिया अंजाम?

बेहद चालाक थे शो रूम में घुसे चोर
चोरी की सूचना मिलते ही निजामुद्दीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शो रूम में लगे CCTV खंगाल रही है, लेकिन चोर इतने शातिर थे कि CCTV भी खराब कर गए। यह वारदात भोगल में उमराव ज्वेलर के यहां हुई। चोर दीवार में रास्ता बनाकर शोरूम में दाखिल हुए।

ज्वेलर के साथ नगदी भी चोरी
चोरी की घटना का उस वक्त खुलासा हुआ,जब मंगलवार सुबह शो रूम मालिक खोलने पहुंचे। दुकान मालिक ने बताया, ‘हम रविवार को दुकान बंद कर के गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया है। करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी हुआ जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी है। चोरों ने CCTV कैमरा भी खराब कर दिया है। हमारे सभी कर्मचारी यहां मौजूद हैं।’

चोर दीवार में सेंध लगाकर शोरूम के स्ट्रांग रूम तक पहुंचे। बदमाश इतने शातिर थे कि वारदात को अंजाम देने से पहले CCTV के कनेक्शन काट दिए थे। शो रूम के मालिक ने बताया कि रविवार शाम को शो रूम बंद किया था। सोमवार को शो रूम की छुट्टी रहती है। जब मंगलवार को शो रूम खुला तो होश फाख्ता हो गए। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़े   चंदौली में गारमेंट्स की दुकान में लगी आग

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *