चंडीगढ़ गर्ल्स PG वॉशरूम में स्पाई कैमरा मिलने से सनसनी,गिरफ्तार
चंडीगढ़। चंडीगढ़ में एक बड़ा MMS स्कैंडल सामने आया है। जानकारी मिल रही है कि लड़कियों के पीजी के वॉशरूम में स्पाई कैमरे लगाए गए थे। इस मामले में एक ब्वॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है।

लड़कियों के वॉशरूम में छुपाए गए थे खुफिया कैमरे
जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के खिलाफ धारा 354 सी,509 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं,मोबाइल फोन और कैमरा डिवाइस को जब्त करके फॉरेंसिक लैब में भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, लड़की ने बयान दिया है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने वॉशरूम में कैमरा छुपाने के लिए कहा था। वहीं,पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि इस कैमरा डिवाइस से अभी तक कितने वीडियो बनाए गए हैं।
कैमरे के बारे में कैसे पता लगा?
असल में, एक लड़की वॉशरूम का इस्तेमाल करने के लिए गई थी। इस दौरान उसने देखा कि गीजर के ऊपर कुछ चमक रहा है। वो चौंक गई और उसने जब उसे ध्यान से देखा तो पता लगा कि वो एक कैमरा है। उसने आनन-फानन में बाकी लड़कियों को बुलाया। कैमरे की पुष्टि करने के बाद मालिक को बुलाया गया और फिर पुलिस में मामले की शिकायत की गई।
पूछताछ में खुले कैमरे के राज
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान पुलिस को कैमरा लगाने वाली लड़की के बारे में पता लगा। इसके बाद पुलिस ने लड़की से सख्ती से पूछा तो उसने सबकुछ पुलिस के सामने उगल दिया। उसने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड का नाम अमित हांडा है,जो सेक्टर 20 में रहता है। आपको बता दें कि मामले में पुलिस ये भी जांच कर रही है कि कैमरे की फुटेज को कहां से रिकॉर्ड किया जा रहा था और उसके फुटेज कहां हैं। इसके अलावा मोबाइल और कैमरे की भी गहनता से जांच की जा रही है।

