पत्नी-3 बच्चों को दिया जहर,नहीं मरे तो गला घोंट के मारा;पति ट्रेन के आगे लेटा तो बच गया

पत्नी-3 बच्चों को दिया जहर,नहीं मरे तो गला घोंट के मारा;पति ट्रेन के आगे लेटा तो बच गया
ख़बर को शेयर करे


लखनऊ। यूपी के इटावा में हर किसी को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी समेत तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नही, जब वह खुद की जान देने के लिए ट्रेन ट्रैक के सामने लेटा तो उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब इस घटना को लेकर यूपी पुलिस तहकीकात कर रही है। बताया जा रहा है कि वह रिश्तेदारों से लेनदेन व भूमि विवाद से डिप्रेशन में था। बताया जा रहा है कि उसने अपनी पत्नी और 3 बच्चों को गला घोंटकर मार डाला और अब इस मामले में पुलिस चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुटी हुई है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर महिला के भाई ने अपने ही जीजा के खिलाफ थाना कोतवाली में तहरीर दी है।

पत्नी ने कहा ऐसा
इटावा जिले के थाना शहर कोतवाली इलाके के रहने वाले मुकेश वर्मा जो कि अपने परिवार के साथ में लालपुरा मोहल्ले में रहते थे। मिली जानकारी के मुताबिक, मुकेश वर्मा पारिवारिक वजह से काफी परेशान चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या करने का प्लान बनाया। इस पर मुकेश की पत्नी ने भी कहा, “आपके बिना हम और बच्चे क्या करेंगे।” इसके बाद मुकेश वर्मा ने रची ऐसी साजिश जिससे उनका पूरा परिवार खत्म हो गया।

फिर गला घोंटकर मार डाला
सोमवार की सुबह करीब चार और पांच बजे के बीच मुकेश वर्मा ने परिवार के साथ नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन किसी की मौत नहीं हुई तो मुकेश के बयान के आधार पर मुकेश ने पत्नी रेखा,बड़ी बेटी भाव्या,छोटी बेटी काव्या और बेटे का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के करीब 14 घंटे तक परेशान मुकेश बिना किसी को कुछ बताए घर और शहर में भटकता रहा लेकिन किसी को कुछ नहीं पता कि आखिर चारों लोगो की मौत हो गई है।

इसे भी पढ़े   पंडित किशन महाराज की बंदिशों की प्रस्तुति

रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने दबोचा
रात करीब 8 बजे जब मुकेश ने पत्नी रेखा के मोबाइल पर स्टेटस लगाया जिसमें लिखा कि यह सभी लोग खत्म हो गए। इसे देखने के बाद परिवार के सभी लोगों ने मुकेश को फोन किया। मुकेश ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मुकेश ने घटना की जानकारी पुलिस को 112 पर दी। उसने पुलिस को बताया कि खुद रेलवे स्टेशन पर आ रही मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे लेटा गया है। बताया जा रहा है कि 5 डिब्बे गुजरने के बाद भी मुकेश बच गया। आरपीएफ पुलिस ने उसे वहां से बाहर निकाला और हिरासत में लेते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई।

महिला के भाई ने दी तहरीर
बताया गया कि मुकेश ने दूसरी शादी की है। पहली पत्नी के मृत्यु के बाद दूसरी शादी की। मुकेश की 2 बेटी में बड़ी बेटी भाव्या जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी जबकि छोटी बेटी काव्या और बेटा शहर के ज्ञान स्थली स्कूल में पढ़ते थे। वहीं इस मामले में रेखा के भाई सतेंद्र ने अपने जीजा मुकेश के खिलाफ हत्या का थाना शहर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं, इस मामले में चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *