बरेका में स्वतंत्रता दिवस पर महाप्रबंधक ने किया ध्वजारोहण

बरेका में स्वतंत्रता दिवस पर महाप्रबंधक ने किया ध्वजारोहण

सोलर पैनल प्रोजेक्ट का उद्घाटन

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। बरेका स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने ध्वजारोहण किया और रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा दल, भारत स्काउट व गाइड, कब व बुलबुल दस्तों की परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बरेका इंटर कॉलेज के मेधावी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट छात्रों को पुरस्कृत किया गया। बरेका महिला कल्याण संगठन ने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए केंद्रीय चिकित्सालय को व्हीलचेयर भेंट की। समारोह में बरेका के विभिन्न संस्थानों और महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित चेतना विद्यालय, बाल निकेतन, सांस्कृतिक संस्था, सेंट जॉन्स स्कूल, संगीत महाविद्यालय और इंटर कॉलेज के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। महाप्रबंधक ने बरेका चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का हालचाल लिया और महिला कल्याण संगठन द्वारा मरीजों को उपहार वितरित किए गए।

महाप्रबंधक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत में अपनी तरह के पहले पायलट प्रोजेक्ट—रेलवे ट्रैक पर 15 KWp सोलर पैनल का उद्घाटन किया। बरेका की लाइन संख्या 19 पर स्वदेशी डिजाइन से लगाए गए ये पैनल ट्रेन यातायात को प्रभावित किए बिना ऊर्जा उत्पादन करेंगे और जरूरत पड़ने पर आसानी से हटाए जा सकेंगे।

महाप्रबंधक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बरेका ने 477 लोकोमोटिव का सर्वाधिक उत्पादन किया। जनवरी 2025 में 124 बोगियों और मार्च 2025 में 61 लोकोमोटिव का मासिक रिकॉर्ड उत्पादन हुआ। इस वर्ष जुलाई तक 171 विद्युत रेल इंजन और 2 डीजल इंजन बनाए गए। बरेका ने पहला एरोडायनामिक लोको और दो सेट पुश-पुल लोकोमोटिव का भी निर्माण किया। इस वर्ष 10 सेट पुश-पुल लोकोमोटिव और 2500वां इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनाने का ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया गया। अब तक बरेका ने 2538 विद्युत रेल इंजन सहित कुल 10,860 रेल इंजन बनाए हैं।

इसे भी पढ़े   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री स्वत्रंत देव सिंह ने वाराणसी में की सगाई

बरेका ने अब तक 174 इंजनों का विभिन्न देशों को निर्यात किया है। इस वर्ष मोजाम्बिक के लिए 10 इंजनों के निर्यात का लक्ष्य है, जिसमें से 2 का निर्यात हो चुका है। बरेका में 3859 kWp क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट से 42.26 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ, जिससे 1.55 करोड़ रुपये की बचत हुई। बरेका के बाल निकेतन स्कूल को BEE-नई दिल्ली द्वारा शून्य प्लस लेबलिंग प्रमाण-पत्र और UPNEDA द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रथम पुरस्कार मिला।

विश्व पर्यावरण दिवस पर “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें” अभियान के तहत पौधारोपण और सेमिनार आयोजित किए गए। 29 डीप रिचार्ज वेल बनाए गए और जैव उर्वरक उत्पादन के लिए नया बायो फर्टिलाइजर संयंत्र स्थापित किया गया। बरेका चिकित्सालय में मॉड्यूलर ओटी, आपदा प्रबंधन वार्ड और नई ओपीडी बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

बरेका के  रोहित यादव ने ताइवान में आयोजित एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप 2025 में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता। रेल कौशल विकास योजना के तहत 1093 युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण और 896 डिप्लोमा/स्नातक इंजीनियरिंग छात्रों को इंटर्नशिप प्रदान की गई।

स्वतंत्रता दिवस पर बरेका ने दिव्यांग रेल कर्मचारियों को स्कूटी खरीद के लिए 55,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की नई परंपरा शुरू की। नागरिक सुरक्षा संगठन के  सम्पूर्णानंद मिश्रा को “राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक” और  संतोष कुमार व श्री विद्या सागर पाण्डेय को “राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक” के लिए चुना गया। रेल मंत्रालय ने बरेका को राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में उत्कृष्ट योगदान के लिए लगातार दूसरे वर्ष “रेल मंत्री राजभाषा शील्ड” से सम्मानित किया।

इसे भी पढ़े   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी लोकसभा से पुनः प्रत्याशी बनाये जाने पर भाजपा के पदाधिकारियों ने निकाला बाइक रैली

समारोह में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त देवराज कुमार मौर्य, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी परिषद के सदस्य और बड़ी संख्या में कर्मचारी व परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन के.के. सिंह और श्रीमती शैलेन्द्री ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन लालजी चौधरी ने दिया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *