कुएं में गिरा बकरी का बच्चा,बचाने के लिए उतरे 2 युवकों की जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत
उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में मंगलवार की देर शाम कुएं में गिरे एक बकरी के बच्चे को बचाने उतरे दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक घटी घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । घटना सफीपुर कोतवाली के नौबतपुर गांव की बताई जा रही है।
दो लोगों की जान
जानकारी के मुताबिक नौबतपुर गांव में सुनील बकरी पालने का काम करता है, मंगलवार की देर शाम तीस फीट गहरे सूखे कुएं में उसका एक बकरी का बच्चा गिरा गया था। बच्चे को बचाने के लिए बकरी पालक लाला रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए लेकिन जब काफी देर तक लाला कुएं से बाहर आए तो घरवाले परेशान हुए। लाला को बुलाने के लिए आवाज लगाई लेकिन कुएं के अंदर गए लाला की कोई आवाज नहीं आई, जिसको लेकर घरवाले चिंतित हुए तो बगल में रहने वाले पड़ोसी बबलू भी कुएं के अंदर उतर गए और वह भी कुएं से बाहर नहीं निकला।
बेहोशी की हालत में निकाला गया बाहर
अनहोनी की आशंका में घबराए परिजनों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी ,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद दोनों लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और लाला और बबलू को अस्पताल पहुंचाया गया , जहां पर डॉक्टरों ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया।
जहरीली गैस से हुई मौत
सफीपुर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया की बकरी पालक लाला के घर के बाहर एक कुआं था जिसमे पानी नहीं था और उसको पटरे के सहारे ढक दिया गया था जिसके कारण उसमें गैस बन गई थी और दोनों युवक जहरीली गैस की चपेट में आ गई और अचानक यह घटना घटित हो गई। एसएन सिंह ने बताया की दोनों लोगों के साथ बकरी के बच्चे की भी मौत हो गई है ।