कुएं में गिरा बकरी का बच्चा,बचाने के लिए उतरे 2 युवकों की जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत

कुएं में गिरा बकरी का बच्चा,बचाने के लिए उतरे 2 युवकों की जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत
ख़बर को शेयर करे

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में मंगलवार की देर शाम कुएं में गिरे एक बकरी के बच्चे को बचाने उतरे दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक घटी घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । घटना सफीपुर कोतवाली के नौबतपुर गांव की बताई जा रही है।

दो लोगों की जान
जानकारी के मुताबिक नौबतपुर गांव में सुनील बकरी पालने का काम करता है, मंगलवार की देर शाम तीस फीट गहरे सूखे कुएं में उसका एक बकरी का बच्चा गिरा गया था। बच्चे को बचाने के लिए बकरी पालक लाला रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए लेकिन जब काफी देर तक लाला कुएं से बाहर आए तो घरवाले परेशान हुए। लाला को बुलाने के लिए आवाज लगाई लेकिन कुएं के अंदर गए लाला की कोई आवाज नहीं आई, जिसको लेकर घरवाले चिंतित हुए तो बगल में रहने वाले पड़ोसी बबलू भी कुएं के अंदर उतर गए और वह भी कुएं से बाहर नहीं निकला।

बेहोशी की हालत में निकाला गया बाहर
अनहोनी की आशंका में घबराए परिजनों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी ,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद दोनों लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और लाला और बबलू को अस्पताल पहुंचाया गया , जहां पर डॉक्टरों ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़े   कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हमला,TMC समर्थकों पर लगाया आरोप

जहरीली गैस से हुई मौत
सफीपुर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया की बकरी पालक लाला के घर के बाहर एक कुआं था जिसमे पानी नहीं था और उसको पटरे के सहारे ढक दिया गया था जिसके कारण उसमें गैस बन गई थी और दोनों युवक जहरीली गैस की चपेट में आ गई और अचानक यह घटना घटित हो गई। एसएन सिंह ने बताया की दोनों लोगों के साथ बकरी के बच्चे की भी मौत हो गई है ।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *