अफ्रीका ने 4 दिन में ही ऑस्ट्रेलिया के आगे टेके घुटने,कंगारुओं ने जीती सीरीज

अफ्रीका ने 4 दिन में ही ऑस्ट्रेलिया के आगे टेके घुटने,कंगारुओं ने जीती सीरीज
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को पारी और 182 रनों के विशाल अंतर से रौंद कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 58 रन पर तीन विकेट और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 49 रन पर दो विकेट लिए।

अफ्रीका ने 4 दिन में ही ऑस्ट्रेलिया के आगे टेके घुटने
ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मात्र दो दिन में छह विकेट से जीता था और दूसरे टेस्ट में उसने चार दिन में जीत हासिल की। सिडनी में तीसरा और अंतिम टेस्ट चार जनवरी से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ अगले वर्ष होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को मजबूत कर लिया है और साथ ही दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को गहरा आघात पहुंचाया है।

कंगारुओं ने पारी और 182 रनों से जीता मैच
दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 189 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 575 रन (पारी घोषित) बनाकर विशाल बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे दिन दोपहर में 204 रन पर निपटा कर बड़ी जीत हासिल की और सीरीज पर कब्जा कर लिया। अनुभवी स्पिनर लियोन (3-58) और सीमर बोलैंड (2-49) ने मेहमानों को सबसे ज्यादा झटका दिया।

कंगारुओं ने सीरीज भी जीती
दक्षिण अफ्रीका ने कल के 15/1 से आगे खेलना शुरू किया। तेम्बा बावुमा (65) और काइल वेरेने (33) ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 63 रन जोड़कर कुछ संघर्ष किया। बोलैंड ने वेरेने को पगबाधा कर इस साझेदारी को तोड़ा और फिर लियोन ने निचले क्रम को निपटाने में ज्यादा समय नहीं लगाया।

इसे भी पढ़े   काशी में फूंका उदयनिधि स्टालिन का पुंतला,कुत्ते के चेहरे पर स्टालिन का चेहरा लगाकर...

ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल की दहलीज पर
इस जीत से मिले 12 अंकों से ऑस्ट्रेलिया के इस अवधि में 14 मैचों से 132 अंक हो गए हैं और उसका जीत प्रतिशत 78.75 पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया अब अगले साल ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दहलीज पर पहुंच गया है। इस अवधि में ऑस्ट्रेलिया के पास अब पांच टेस्ट (एक दक्षिण अफ्रीका और चार भारत के खिलाफ) बचे हैं।

दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर फिसल गई
शीर्ष दो टीमें टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाएंगी। दक्षिण अफ्रीका की फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को इस हार से गहरा धक्का लगा है। डीन एल्गर की टीम तालिका में चौथे स्थान पर फिसल गई है, जबकि दौरा शुरू होने से पहले वह दूसरे स्थान पर थी। भारत तालिका में 58.93 के जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका (53.33) तीसरे स्थान पर आ गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका (50) इस हार के बाद चौथे स्थान पर आ गया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *