प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की बैठक में नहीं आए नगर आयुक्त-वीडीए वीसी

प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की बैठक में नहीं आए नगर आयुक्त-वीडीए वीसी
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति व जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की बैठक में सोमवार को नगर आयुक्त शिपू गिरी व वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल नहीं पहुंचे। इस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी एस राजलिंगम से कहा कि अनुपस्थित नगर आयुक्त व वीडीए उपाध्यक्ष से स्पष्टीकरण लें।

प्रभारी मंत्री सोमवार को दो दिवसीय (13-14 मार्च) दौरे पर आए। उन्होंने सर्किट हाउस में विकास परियोजना और जिला योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की है। इस बीच स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने स्मार्ट सिटी के कार्यों, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर व नमो घाट में कार्यक्रम के लिए मनमाना किराया तय किए जाने पर सवाल खड़े किए। चौकाघाट फ्लाईओवर की खराब सड़क बनाने वाली संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। यह भी कहा कि सेवा प्रदाता कंपनी ने रोजगार के नाम पर लोगों का शोषण किया है। अजगरा से भाजपा विधायक टीराम ने भी नमो घाट के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। इस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई है। साथ ही जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई करने और इनका क्रियान्वयन बेहतर कराने को कहा। विश्वनाथ मंदिर में पुलिस की ओर से अवैध तरीके से लोगों को दर्शन कराने की बात कही गई। इस पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुराने लोगों को ड्यूटी से हटाया जा चुका है।

सड़कों का होगा सत्यापन
प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता भी की। इसमें दो साल बाद बैठक कराने का तथ्य सामने आया। यह भी पता चला कि कामकाज में लापरवाही बरती गई है। जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में लोक निर्माण विभाग के अफसरों पर निशाना साधा। विधायक नीलकंठ तिवारी ने शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण और लहरतारा में खराब सड़क का मुद्दा उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री ने जिले की सड़कों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। 795 नलकूपों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट भी मांगी है। पीएम आवास योजना के आवंटन की जांच जिला स्तरीय अधिकारियों से कराने की बात कही है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

इसे भी पढ़े   अब तक मैं जहां भी गई हूं उसमें सबसे डरावना शहर है वाराणसी', मचा बवाल

अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 416 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। अब तक शासन से 216 करोड़ रुपये मिले हैं। एमएलसी अशोक धवन ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अफसरों के फोन न उठाने की बात बताई। इस पर मंत्री ने कार्रवाई की बात कही। सीएमओ ने प्रस्तावित 20 हेल्थ एटीएम में तीन लगने की जानकारी दी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पिंडरा विधायक डा. अवधेश सिंह, रोहनिया विधायक डा. सुनील पटेल, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा मौजूद रहे।

अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान
प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था के बाबत पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से पूरी जानकारी ली। साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाएं रखें। गाड़ियों के शीशे पर लगी काली फिल्म व हूटर हटवाने का अभियान चलाने की जिम्मेदारी भी दी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों सहयोग से उनके प्रतिष्ठानों पर सीसी कैमरा लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इससे अपराध रोकने में मदद मिलेगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान को प्रभावी बनाकर जाम की समस्या से निजात दिलाने की जिम्मेदारी भी पुलिस को मिली है।

चैत्र नवरात्र में अखंड रामायण का पाठ
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी के बैंक खाते में बजट भेजा जा रहा है। चैत्र नवरात्र में अखंड रामायण पाठ सहित अन्य कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाना है। उन्होंने कहा कि डीएपी का प्रचार-प्रसार नैनो यूरिया की तरह कराएं।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने पोषण पोटली के नाम पर बेसिक शिक्षकों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। इस पर सीडीओ हिमांशु नागपाल ने कहा कि शिक्षक अपनी इच्छानुसार प्रतिभाग के लिए स्वतंत्र हैं। किसी पर दबाव नहीं बनाया जाएगा। चितरंजन पार्क से हटवाए गए सिंधी समाज के दुकानदारों का मुद्दा उठाया। साथ ही कहा कि शहर में लगे खराब सीसी कैमरे ठीक कराए जाएं। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि अतिक्रमण के चलते उन्हें हटवाया गया। जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह ने पीडब्ल्यूडी के कुछ अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

इसे भी पढ़े   11% उछल गया डीसीएक्स सिस्टम्स का शेयर,जानिए क्या करती है कंपनी

लगता है सीडीओ से संवाद नहीं
बैठक में बार-बार प्रश्न करने पर प्रभारी मंत्री ने अजगरा विधायक टीराम को नसीहत दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि लगता है आपका सीडीओ से संवाद नहीं हो रहा है। सीडीओ से मुलाकात कर मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं प्रचार प्रसार करें।

हर पात्र को मिले योजनाओं का लाभ
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं। विकास कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें। प्रधानमंत्री आवास से पात्र व्यक्ति वंचित न हों और अपात्र को सूची से बाहर किया जाए। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को दुग्ध विकास समितियों के साथ बैठक कर गांव के किसानों को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि समय और गुणवत्ता के साथ सभी परियोजनाएं पूरी कराएं। अच्छे माहौल का ही नतीजा है कि निवेशक आ रहे हैं। इससे रोजगार बढ़ेगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *