पेंशन को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला,एक मई से करेंगे शुरुआत

पेंशन को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला,एक मई से करेंगे शुरुआत
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। यूपी के पेंशनधारकों को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को ई पेंशन सेवा के जरिए एक मई को अहम तोहफा देगी जिसके तहत पेंशन के हकदार किसी भी कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने के तीन दिन के भीतर ही पेंशन की राशि उसके बैंक खाते में जमा हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी एक मई को ई पेंशन पोर्टल की शुरुआत करेंगे।

लखनऊ स्थित उप्र सरकार के सचिवालय ‘लोकभवन’ में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी मंडल आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों को उनके जिले में सेवानिवृत्त होने वाले कम से कम 100 कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है। सरकार का दावा है कि इस सेवा के शुरू होने से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पेंशन पाने की दिक्कत नहीं होगी। यूपी सरकार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को ई पेंशन सेवा के माध्यम से पेंशन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल सकेगी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022: शरीर दे ये 8 संकेत तो हो जाये सावधान, तुरंत करायें इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *