पेंट पाईप व फनीचर के गोदाम में लगी आग लाखों का नुक़सान
लोहता। लोहता थाना क्षेत्र के लोहता तिराहे कुशवाहा नगर पर बुधवार को बीती रात सत्यम बिल्डिंग मैटेरियल के गोदाम व फनीचर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई आग अपना विकराल रुप लेकर गोदाम में रखा पेंट व पाईप व फनीचर सभी सामान जलकर राख हो गया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिये फायर ब्रिगेड की पहले चार गाड़ी आई आग बुझाने में जुट गये।
बताया जाता है कि लोहता के निवासी सत्यम मौर्या का दुकान लोहता तिराहे कुशवाहा नगर पर सत्यम बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से है रोज के भांति बुधवार को रात आठ बजे दुकान बन्द करके घर चले गये थे किसी तरह दुकान के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई आग की लपटे बाहर निकल रहा था उधर से गुजर रहे राहगीर ने दुकानदार सत्तम को फोन द्वारा सूचना मिला सूचना मिलते ही दुकानदार ने पुलिस को अवगत कराया पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिये सूचना मिलते ही चार गाड़ियां मौके आई आग को बुझाने लगे लेकिन आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया था लेकिन आग पर काबू नहीं कर पाये फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां और आई धीरे धीरे पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जल कर राख हो गया था पीड़ित दुकानदार सत्तम मौर्या ने बताया कि उपर दुकान है अन्दर ग्राउंड में गोदाम बना रखे थे उसमें पेंट व पाईप का सारा सामान जल कर राख हो गया पीड़ित दुकानदार के अनुसार लगभग 40 से 50 लाख का सामान जल कर राख हो गया है। ठीक उसी के बगल में फर्नीचर का दुकान था उसमें लाखों का फर्नीचर जलकर राख हो गया दुकानदार फर्नीचर मालिक रामबली ने बताया कि रो ज के भांति आठ बजे दुकान बन्द करके अपने घर बखरिया चले गये थे। गुरुवार को सुबह सूचना मिलती दुकान में आग लग गई है भागते हुए दुकान पर आये सारा फर्नीचर जल कर राख हो गया था पीड़ित फर्नीचर मालिक रामबली के अनुसार लगभग 10 लाख का नुक़सान हुआ है।