डांटता नहीं हूं,मेरी आवाज ऊंची है:अमित शाह

डांटता नहीं हूं,मेरी आवाज ऊंची है:अमित शाह
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। अपराधियों की पहचान से जुड़े दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक 2022 पर लोकसभा के बाद राज्यसभा ने भी सोमवार को मुहर लगा दी। राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद यह कानून बन जाएगा।

विपक्षी दलों ने कानून को लेकर कई सवाल उठाए और इसे स्थायी समिति को भेजने की मांग की। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इसे कोई गलत चश्मे से ना देखे। यह बिल देश मे दोष सिद्धि के माध्यम के लिए लाया गया है, जिसने अपराध किया है उसे सजा दिलाने के लिए लाया गया है। जांच अब थर्ड डिग्री के आधार पर नहीं बल्कि तकनीक के आधार पर होगी। किसी अपराध के दोष सिद्धि में प्रमाण के लिहाज से यह जरूरी है। इससे गुनहगारों को पकड़ने में मदद मिलेगी। कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पोटा देश हित का कानून था पर वोट बैंक के चलते इसे तत्कालीन सरकार ने वापस ले लिया।
कहा कि मैं डांटता नहीं हूं, आवाज ऊंची है। कश्मीर का सवाल आता है तो गुस्सा जरूर हो जाता हूं।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   हर सेकेंड 140 से ज्यादा ऑर्डर,97 लाख की टिप…नए साल पर लोगों ने खूब उड़ाई दावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *