पीएम मोदी के दौरे पर वाराणसी में ट्रैफिक अलर्ट, कई मार्गों पर वाहन प्रतिबंध
वाराणसी (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष योजना लागू की है। सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक मुख्य कार्यक्रम होगा।
सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई मार्गों पर भारी और सामान्य वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। बबतपुर, कछवा रोड, कपसेठी, परमपुर अंडरपास सहित कई रूटों पर डायवर्जन लागू रहेगा।
प्रशासन ने आठ प्रमुख पार्किंग स्थल तय किए हैं और VIP, अधिकारी, ड्यूटी स्टाफ व आम नागरिकों के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे 2 अगस्त को इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।