मिर्जामुराद से एक दिन पूर्व घर से लापता वृद्ध की लाश मिर्जापुर के भैसा स्टेशन के पास मिलने पर परिवार में मचा कोहराम

मिर्जामुराद से एक दिन पूर्व घर से लापता वृद्ध की लाश मिर्जापुर के भैसा स्टेशन के पास मिलने पर परिवार में मचा कोहराम

मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) | एक दिन पूर्व घर से लापता क्षेत्र के गौर गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध मुरारी चतुर्वेदी की लाश दूसरे दिन मंगलवार को मिर्ज़ापुर जिले के कछवा बाज़ार थाना अंतर्गत भैसा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर ट्रेक के पास लाश मिली। जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।

rajeshswari

बताया गया कि मुरारी चतुर्वेदी (60 वर्ष) सोमवार की सुबह अपने घर से बिना बताए ही कही पैदल ही निकल दिए। देर शाम होने के उपरांत परिजन काफी परेशान रहे खोज बीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया। मंगलवार की सुबह मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना अंतर्गत भैसा चौकी के समीप रेलवे ट्रेक के समीप राहगीरो ने उनकी लाश को देख इसकी सूचना कछवा बाजार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के पास से मिली आईडी के आधार पर इनकी शिनाख्त ग्राम गौर (मिर्जामुराद ) निवासी मुरारी चतुर्वेदी के रूप में किया। इधर पुलिस इस घटना की सूचना परिजन को दे, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस घटना की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया और रोने बिलखने लगे। मृतक घर पर रह के खेती किसानी करते थे। उनके दो पुत्र बताए गए। वे कैसे भैसा (कछवा बाज़ार), मिर्जापुर रेलवे ट्रेक के पास कैसे पहुंचा यह चर्चा का विषय बना रहा। इधर पीएम के बाद परिजन शव लेकर मिर्जामुराद स्थित निवास स्थान लाने के बाद अन्तिम संस्कार हेतु वाराणसी के लिए ले गए। क्षेत्र में इस घटना की चर्चा बनी रही।

इसे भी पढ़े   अडानी के शेयरों में क्‍यों आ रही तूफानी तेजी? न‍िवेशकों में खरीदने के ल‍िए मची होड़
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *