कुल्लू में टूरिस्ट से भरी गाड़ी खाई में गिरी;7 की मौत,10 घायल

कुल्लू में टूरिस्ट से भरी गाड़ी खाई में गिरी;7 की मौत,10 घायल

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रविवार 25 सितंबर को एक बड़ा हादसा हो गया। बंजार घाटी के घियागी में टूरिस्ट गाड़ी खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि दस अन्य घायल हो गए।

rajeshswari

एएनआई के मुताबिक, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना रविवार को नेशनल हाइवे 305 पर लगभग रविवार रात 08:30 बजे हुई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के दौरान ड्राइवर समेत 17 लोग सवार थे।

एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह ने इस भयानक घटना के बारे में बताते हुए कहा कि घियागी में हुए भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

एसपी कुल्लू गुरुदेव सिंह ने कहा,
“सात लोगों की मौत हो गई है और 10 अन्य घायल हो गए हैं। पांच घायलों को कुल्लू के जोनल अस्पताल में रेफर किया गया जबकि पांच का इलाज बंजार के एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।”

कुल्लू जिले के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा, “शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक,गाड़ी में ड्राइवर सहित 17 लोग सवार थे। पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। ” उन्होंने आगे कहा, “उनमें से कुछ के मारे जाने की आशंका है और ऐसे में जबसे जरूरी लोगों की जान बचाना और घायलों को बचाना है।” सभी घायलों को आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

त्रिउंड हिल स्टेशन में फंसे 83 पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया
इस बीच, हिमाचल प्रदेश में रविवार को एक अन्य घटना में भारी बारिश के कारण त्रिउंड हिल स्टेशन में फंसे कुल 83 लोगों को बचाया गया। धर्मशाला सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के मुताबिक, प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। जिसके बाद फंसे सभी लोगों को बचाया गया।

इसे भी पढ़े   दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा: वीडियो में पुलिस के सामने उपद्रवी लहराते दिखे तलवार, 10 बड़े अपडेट

एएनआई से बात करते हुए एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेकता ने बताया, “त्रिउंड में 11 लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद शाम 5 बजे के करीब बचाव टीम वहां पहुंची। हालांकि वहां पहुंचने पर टीम ने बताया कि कुल 83 लोग फंसे हुए थे। हालांकि वहां फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। राहत की बात यह है कि कोई भी घायल नहीं हुआ हैं।”

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *