रात में घर के बरामदे में सो रही मां बेटी पर गोलियों की बौछार,मां गम्भीर रूप से घायल

रात में घर के बरामदे में सो रही मां बेटी पर गोलियों की बौछार,मां गम्भीर रूप से घायल

जौनपुर। जनपद के थाना तेजीबाजार स्थित ग्राम बारचौली गांव में बीती रात लगभग 02 बजे के आसपास घर के सामने बरामदे में सो रही मां और बेटी के उपर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया है जिसमें रेखा विश्वकर्मा पत्नी फूलचंद्र विश्वकर्मा को दो गोलियां लगी है महिला को घायलावस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां से बेहतर इलाज के लिए घायल महिला को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। गोलीकांड की खबर वायरल होते ही थाने की पुलिस अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुँची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।घटनास्थल का निरीक्षण करने खुद एसपी जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा भी पहुंचे है। मिली खबर के अनुसार ग्राम वासी घायल महिला के परिवार से जमीनी विवाद चल रहा है इसी रंजिश को लेकर उसके उपर गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने घर के सामने बरामदे में सो रही मां और बेटी के ऊपर की ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें मां के सीने में गोली घायलावस्था में उसे सीएससी लाया गया वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया था। हलांकि अब उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।

rajeshswari

घटना को लेकर परिवार जनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है फिलहाल पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है जल्द ही आरोपी को पुलिस की गिरफ्त में होने का दावा किया जा रहा है। पुलिस की टीमे दबिश देना शुरू कर दी है। इस गोलीकांड की घटना से पूरा इलाका दहशत की जद में आ गया है।

इसे भी पढ़े   प्रधानमंत्री मोदी 10 को वाराणसी में, मॉरीशस पीएम के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *