आज आएंगे मुकेश अंबानी की रिलायंस के रिजल्ट,शेयरों में जारी है तेजी

आज आएंगे मुकेश अंबानी की रिलायंस के रिजल्ट,शेयरों में जारी है तेजी

नई दिल्ली। देश की सबसे ज्यादा वैल्युएशन वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के आज रिजल्ट आने वाले हैं। रिजल्ट से पहले कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट का मानना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्च तिमाही में साल-दर-साल (YoY) आधार पर कंसॉलिडेट प्रॉफिट में 5 से 20 फीसदी की गिरावट आने की संभावना है। वहीं, कंसॉलिडेट सेल में डबल डिजिट में ग्रोथ होने की संभावना है।

rajeshswari

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, Ebitda मार्जिन भी 18 से 18.5 फीसदी रेंज में रह सकता है। वहीं, रिटेल सेगमेंट में इस बार भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वहीं, रिफाइनिंग मार्जिन में भी सुधार देखा जा सकता है।

कितना रह सकता है प्रॉफिट का आंकड़ा?
बिजनेस टुडे पर एक्सपर्ट प्रभुदास लीलाधर को उम्मीद है कि ऑयल से लेकर टेलीकॉम ग्रुप का मुनाफा साल दर साल आधार पर 10.7 फीसदी 17,230 करोड़ रुपये रह सकता है। वहीं दूसरी ओर PL की बिक्री सालाना आधार पर 13.7 फीसदी के इजाफे के साथ 2,42,020 करोड़ रुपये हो गई है। मार्जिन सालाना आधार पर 18.1 फीसदी से 50 आधार अंक कम होकर 17.6 फीसदी हो सकता है।

2024 में अबतक कितना बढ़ा शेयर?
बीएसई सेंसेक्स में 1.13 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले 2024 में अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 13.58 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी अवधि के दौरान बीएसई पर ऑयल एंड गैस इंडेक्स 22 प्रतिशत बढ़ा है।

कितना है रिलायंस का मार्केट कैप?
पिछले 6 महीनों में रिलायंस के शेयरों में 30.17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस 6 महीने की अवधि में कंपनी का स्टॉक 682.70 रुपये बढ़ा है। वहीं, एक साल में कंपनी का स्टॉक 24.93 फीसदी बढ़ा है। इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 3,024.90 रुपये और लो लेवल 2,117.22 रुपये है। रिलायंस का मार्केट कैप आज 19.95 लाख करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़े   मिक्सर मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *