पेंट पाईप व फनीचर के गोदाम में लगी आग लाखों का नुक़सान

पेंट पाईप व फनीचर के गोदाम में लगी आग लाखों का नुक़सान

लोहता। लोहता थाना क्षेत्र के लोहता तिराहे कुशवाहा नगर पर बुधवार को बीती रात सत्यम बिल्डिंग मैटेरियल के गोदाम व फनीचर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई आग अपना विकराल रुप लेकर गोदाम में रखा पेंट व पाईप व फनीचर सभी सामान जलकर राख हो गया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिये फायर ब्रिगेड की पहले चार गाड़ी आई आग बुझाने में जुट गये।

rajeshswari

बताया जाता है कि लोहता के निवासी सत्यम मौर्या का दुकान लोहता तिराहे कुशवाहा नगर पर सत्यम बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से है रोज के भांति बुधवार को रात आठ बजे दुकान बन्द करके घर चले गये थे किसी तरह दुकान के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई आग की लपटे बाहर निकल रहा था उधर से गुजर रहे राहगीर ने दुकानदार सत्तम को फोन द्वारा सूचना मिला सूचना मिलते ही दुकानदार ने पुलिस को अवगत कराया पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिये सूचना मिलते ही चार गाड़ियां मौके आई आग को बुझाने लगे लेकिन आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया था लेकिन आग पर काबू नहीं कर पाये फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां और आई धीरे धीरे पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जल कर राख हो गया था पीड़ित दुकानदार सत्तम मौर्या ने बताया कि उपर दुकान है अन्दर ग्राउंड में गोदाम बना रखे थे उसमें पेंट व पाईप का सारा सामान जल कर राख हो गया पीड़ित दुकानदार के अनुसार लगभग 40 से 50 लाख का सामान जल कर राख हो गया है। ठीक उसी के बगल में फर्नीचर का दुकान था उसमें लाखों का फर्नीचर जलकर राख हो गया दुकानदार फर्नीचर मालिक रामबली ने बताया कि रो ज के भांति आठ बजे दुकान बन्द करके अपने घर बखरिया चले गये थे। गुरुवार को सुबह सूचना मिलती दुकान में आग लग गई है भागते हुए दुकान पर आये सारा फर्नीचर जल कर राख हो गया था पीड़ित फर्नीचर मालिक रामबली के अनुसार लगभग 10 लाख का नुक़सान हुआ है।

इसे भी पढ़े   ममता बनर्जी पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी के साथ अपने 4 दिवसीय दौरे के लिए पहुंची नई दिल्ली
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *