रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता)। अपराध रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और पशु तस्करी में इस्तेमाल किए गए वाहन को जब्त कर लिया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश पर की गई। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही थी। थाना रायपुर के प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार को राबर्ट्सगंज इलाके में वांछित आरोपियों की तलाश कर रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी संतोष तिवारी, पुत्र स्वर्गीय वैंकटेश्वर तिवारी, निवासी ग्राम सेमरा, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र (उम्र लगभग 60 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी कुसुम्हा मोड़, ग्राम मरकरी के पास शाम करीब 3:15 बजे की गई। आरोपी के पास से एक माल ढोने वाला टाटा मैजिक वाहन (नंबर UP 64 CT 1158) बरामद हुआ, जिसका इस्तेमाल पहले गोवंश की तस्करी में किया गया था। पुलिस ने इस वाहन को सीज कर दिया है।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 03/2026, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट, थाना रायपुर के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव और हेड कांस्टेबल राजीव कुमार शामिल रहे।

