इलाज के लिए हर सम्भव मदद होगी: डॉ दयाशंकर मिश्रा

इलाज के लिए हर सम्भव मदद होगी: डॉ दयाशंकर मिश्रा

वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु गुरु’ आत्मावीरेश्वर महादेव मंदिर अग्निकांड के पीड़ितों का हालचाल जानने महमूरगंज स्थित अस्पताल पहुँचे। वहाँ उन्होंने घायलों और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया तथा साफ आश्वासन दिया कि इलाज के लिए हर सम्भव मदद की जाएगी। मंत्री जी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर पीड़ित को त्वरित और उच्च स्तर की चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, ताकि किसी भी जरूरतमंद परिवार को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।

rajeshswari

मंत्री ‘दयालु गुरु’ ने कहा:“प्रत्येक पीड़ित परिवार की हर आवश्यकता का संज्ञान लिया जाएगा। सरकार उनके स्वास्थ्य व इलाज के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।” इस मौके पर क्षेत्रीय संगठनों के प्रमुखों सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पीड़ित परिवारों को मानसिक संबल और समर्थन दिया। अस्पताल परिसर में मंत्री जी की संवेदनशील पहल और राहत का संदेश सुनकर परिवारों और आमजन में राहत की भावना रही। प्रशासन ने भी पूर्ण सहयोग और त्वरित राहत कार्यों का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़े   जानिए किसने किया माँ गंगा की विशेष एवं भव्य आरती
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *