बिजलीकर्मियों ने तिरंगा रैली निकाल किया निजीकरण का विरोध
वाराणसी (जनवार्ता)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उ.प्र. के बैनर तले बनारस के बिजलीकर्मियों ने भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय पर विरोध सभा कर तिरंगा रैली निकाली। कर्मियों ने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यालय में ₹2,15,863 की मिठाई का ऑर्डर हुआ, जबकि राजस्व देने वाले क्षेत्रों के कर्मचारियों को चंदा करके मिठाई खरीदनी पड़ रही है।
वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा में विजन-2047 के तहत बिजली व्यवस्था में सुधार की चर्चा हुई है, ऐसे में पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण बंद होना चाहिए। उन्होंने निजीकरण के पीछे घाटे का तर्क गलत बताते हुए कहा कि एटी एंड सी हानियां राष्ट्रीय मानक 15% पर आ चुकी हैं, इसलिए निजीकरण का औचित्य नहीं है।
सभा की अध्यक्षता ई. मायाशंकर तिवारी और संचालन अंकुर पांडेय ने किया। विभिन्न वक्ताओं ने निजीकरण का निर्णय तत्काल रद्द करने की मांग की।